Varanasi telecom problem:- वाराणसी में दूरसंचार का बिगड़ा तार, उपभोक्ताओं में आक्रोश का संचार, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित
Varanasi telecom problem:-वाराणसी में दूरसंचार का बिगड़ा तार, उपभोक्ताओं में आक्रोश का संचार, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित
ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित
अनलॉक के बाद सरकारी-निजी, स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू किया है, लेकिन ध्वस्त नेटवर्क के कारण पढ़ाई प्रभावित है। मोबाइल पर न तो बच्चे वीडियो देख पा रहे और न पाठ्य सामग्री। इससे बच्चे भी परेशान हो गए हैं। लॉकडाउन के कारण उनकी पढ़ाई पहले से ही प्रभावित है। अब जब सभी को ऑनलाइन एजुकेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो उसमें नेटवर्क बाधा बनकर सामने आ रहा है। जिसका नेटवर्क मिल रहा है उसकी पढ़ाई जारी है। लेकिन जिसका ठप है उसकी पढ़ाई भी ठप हो गई है।
No comments