Varanasi security news:-एडवांस सिटी सर्विलांस से होगी वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़, 8 महीनों में पूरा होगा कार्य


Varanasi security news:-एडवांस सिटी सर्विलांस से 
होगी वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था , 8
 महीनों में पूरा होगा कार्य

Varanasi। काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण यहां हर वक्त यात्री और पर्यटकों का तांता लगा रहता है। अधिक संख्या में यात्रियो और पर्यटकों के नगर में आने से कभी कभी जिला प्रशासन को नगर की सार्वजनिक सुरक्षा, पुलिस नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, जनसामान्य की गतिविधियो का विश्लेषण आदि कार्य करने में कभी कभी काफी कठीनाई भी होती हैं।

इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए 128 करोड़ की लागत से एडवांस सिटी सर्विलांस की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यदायी संस्था से 15 जुलाई को अनुबन्ध कर लिया गया है और उक्त कार्य 8 महीने के अन्दर पूर्ण करा लिया जाऐगा।

जिसके अन्तर्गत नगर के विभिन्न 720 स्थलों पर 3000 एडवांस कैमरे लगाये जायेंगें जहां सीसीटीवी कैमरे द्वारा केवल सामान्य निरीक्षण ही किया जा सकता है। वहीं इन एडवांस सर्विलांस कैमरे के अतिरिक्त क्षमता द्वारा फेस रिकॉगनिशन, वाहनो के नम्बर प्लेट रिकॉगनिशन, विडीयो एनालिसिस, भीड़ नियंत्रण, पुलिस निरीक्षण, अपराध नियंत्रण जैसे कार्यो में काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इन सर्विलांस कैमरों द्वारा प्राप्त चलचित्रो का विश्लेषण एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्टोल सेन्टर से एक ही स्थल से किया जा सकेगा और त्वरित गति से सम्बन्धित को निर्देशित किया जा सकेगा। इस प्रकार नगर के चप्पे-चप्पे पर इन सर्विलांस कैमरों के माध्यम से जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी तथा वाराणसी की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ होगी और नगरवासी इससे लाभान्वित होंगे।


No comments