varanasi recorded corona virus case:-वाराणसी में 12 जुलाई को मिले 60 नये कोरोना पॉजीटिव केस, हुई 27वीं मौत

varanasi recorded corona virus case:- वाराणसी में 12 जुलाई को मिले 60 नये कोरोना पॉजीटिव केस, हुई 27वीं मौत


वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण अब अपने खतरनाक रूप में पहुंच गया है। रविवार को बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में वाराणसी में 60 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। ये अबतक एक दिन में मिले कोरोना के नये मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही रविवार को वाराणसी में एक मरीज की मौत भी हुई है।

बता दें कि शनिवार शाम 5 बजे से रविवार 11 बजे तक की रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आये थे। वहीं शाम होते होते इसमें 45 मरीजों का इजाफा हुआ है और ये संख्या 60 पर पहुंच गयेी है।

इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 858 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 393 एक्टिव केस हैं

रविवार को 3 पुराने कोरोना पॉजिटिव केस ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं। अबतक 438 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जिले में इस वक्त कोरोना के 393 एक्टिव केस हैं।





No comments