VARANASI RAILWAY :- वाराणसी मंडल की ट्रेनों में चला व्यापक सफाई अभियान, यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक
VARANASI RAILWAY :- वाराणसी मंडल की ट्रेनों में चला व्यापक सफाई अभियान, यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक

VARANASI| भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के सोमवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमे नामित अधिकारीयों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया गया साथ ही वाराणसी मंडल के टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों से संचालित होने वाली रेलगाड़ियों में व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों – मंडुआडीह ,इलहाबाद सिटी ,गोरखपुर,भटनी,गाजीपुर सिटी,मऊ, छपरा कचहरी,सीवान ,थावे , इन्दारा,कप्तानगंज, एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों से गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों पर व्यापक साफ –सफाई अभियान चलाकर क्लीन ट्रेन बनाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान गाड़ियों की सफाई की स्थिति,सफाई उपकरणों की उपलब्धता,सफाई कर्मियों की संख्या,कूड़ा निस्तारण का बदोबस्त, डस्टबीन की उपलब्धत, वाशिंग लाइन में गाड़ी की सफाई, गाड़ियों के शौचालयों की साफ–सफाई, वाशबेसिन की स्वच्छत, वातानुकूलित कोचों में पेस्ट कंट्रोल और स्वच्छ लिनेन (कम्बल,चादर,तौलिया और तकिया) की स्वच्छता और गुणवत्ता तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों को प्राप्त होने वाली सुवधाओं के स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया और इसके परिप्रेक्ष्य में यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया और त्वरित कार्यवाही भी की गई।
अभियान के दौरान गाड़ियों में गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और कड़ी चेतावनी देकर जिम्मेवारी समझा कर छोड़ दिया गय। इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया और उनको यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत होकर स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया।
इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में खाली स्थानों पर अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुधारने में सहभागिता दर्ज करायी गयी। स्टेशनों की जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है।
No comments