VARANASI RAILWAY NEWS :- वंदे भारत एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें शनिवार से ट्रैक पर दौड़ी, रेल अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया


VARANASI RAILWAY NEWS :- वंदे भारत एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें शनिवार से ट्रैक पर दौड़ी, रेल अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया

TYYTFUGIH

VARANASI| में वंदे भारत एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें शनिवार से ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी । कुल 173 दिनों के बाद यह ट्रेनें रफ्तार पकड़ेंगी । कैंट रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर शुक्रवार को रेल अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया ।

प्लेटफार्म पर स्टाल, कुली सहित अन्य सुविधाओं के बाबत जानकारी ली । कैंट रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना होगी ।

मंडुवाडीह स्टेशन से शाम को पौने 6 बजे ग्वालियर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस रवाना होगी और वाराणसी सिटी से लखनऊ के लिए शाम पांच बजे कृषक एक्सप्रेस खुलेगी । इसके अलावा चार अन्य स्पेशल ट्रेनें वाराणसी से होकर गुजरेंगी ।

इनमें स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल, चौरीचौरा स्पेशल, गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस और अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं ।

हालांकि इन ट्रेनों में दूसरे दिन भी यात्री टिकट के लिए जूझते रहे । बुंदेलखंड और वंदे भारत में तो किसी तरह टिकट मिल भी गया लेकिन चौरीचौरा, गंगा कावेरी, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में तो टिकट नहीं मिला ।

No comments