VARANASI NEWS:-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटा चालान, मैदागिन चौराहे पर चला ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान
VARANASI NEWS:-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटा चालान, मैदागिन चौराहे पर चला ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान

VARANASI|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के के निर्देश के क्रम में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गपर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट व तीन सवारी और चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाने वालों का चालान किया जा रहा है। शहर के भदऊ चुंगी, मैदागिन, मलदहिया, रथयात्रा, चौकाघाट, लंका, रामनगर, भोजूबीर सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यातायात पुलिस अधीक्षक और एसएसपी के निर्देश पर 2 पहिया पर 3 सवारी, बिना नम्बर/फाल्टी नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट, पटाखा साइलेंसर लगाकर चलने वाले चालकों के साथ-साथ चार पहिया वाहन पर काली फिल्म, हूटर के बाबत चल रहे अभियान के साथ-साथ अब वाहन पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर न लिखाने वाले चालकों के विरूद्ध भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मैदागिन पर चालान कर रहे टीआई 2 रवि भूषण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से अलीगढ़ में सर्राफा के यहाँ दिन दहाड़े अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। वैसी घटनाओं की प्रदेश पुनरावृत्ति न हो इसे ध्यान में रखते हुए काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के वृउद्द सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
No comments