VARANASI NEWS :- गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले व्यापारी को जान का खतरा, एसएसपी से लगायी गुहार

 

VARANASI NEWS :- गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले व्यापारी को जान का खतरा, एसएसपी से लगायी गुहार 


VARANASI| 30 जून 2018 को पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के विरुद्ध टेंडर कमीशन न देने पर परिणाम भुगतने के मामले में वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा जंगमबाड़ी के जिस व्यापारी ने दर्ज कराया था उसने एक बार फिर अपनी जान की हिफाज़त के लिए एसएसपी से गुहार लगायी है। 

व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उक्त प्रकरण में जमानत पर छूटे एक आरोपी की किसी शिकायत पर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस सोनभद्र बुला रही है। उनका पैर टूटा है और आरोपियों से उन्हें जान का खतरा भी है। ऐसे में जब उन्होंने सोनभद्र के पुलिस अफसर से बनारस आकर बयान दर्ज करने की बात कही तो वह भड़क गए।

व्यापारी अरविंद तिवारी के द्वारा एसएसपी कार्यालय में दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार सोनभद्र के बालू खनन के टेंडर से जुड़े एक मामले में पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के नाम से उनके मोबाइल पर 9 जून 2018 को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं गायत्री प्रसाद प्रजापति बोल रहा हूं। लखनऊ जेल में आकर मिलो और टेंडर का कमीशन दे जाओ। कमीशन न देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन डीजीपी से की गई तो 30 जून 2018 को दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में गायत्री, उसके भतीजे और दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इन्हीं चारों में से जमानत पर छूटे अभिषेक त्रिपाठी की शिकायत के आधार पर सोनभद्र के डीएसपी राजकुमार त्रिपाठी बयान दर्ज कराने के लिए चुर्क स्थित कार्यालय बुला रहे हैं।

जान को खतरा देखते हुए और टूटे पैर के कारण इसकी जानकारी एसएसपी अमित पाठक को दी गई तो उन्होंने सोनभद्र जाने से मना कर दिया। अरविंद ने कहा कि जहां की भी पुलिस को जो कुछ पूछना है, वह बनारस ही आकर उनसे पूछे। व्यापारी ने बताया कि मैंने किसी तरह से हिम्मत करके पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस हमारा सहयोग करे।

No comments