VARANASI NEWS :- वाराणसी नाविकों के लिए सोनू सूद फिर से बने मसीहा, तत्काल राशन भिजवाने का किया वादा
VARANASI NEWS :- वाराणसी नाविकों के लिए सोनू सूद फिर से बने मसीहा, तत्काल राशन भिजवाने का किया वादा
VARANASI| पहले कोरोना संकट की वजह से और अब बाढ़ की वजह से भूखे सोने को मजबूर काशी के नाविकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद फिर से आगे आए हैं । उन्होंने कुछ दिन पहले ही नाविक परिवारों को राशन उपलब्ध कराया था ।
लेकिन मंगलवार को जब कुछ नाविक परिवारों के अभी भी भूखे सोने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल मदद का भरोसा देते हुए राशन भिजवाने की बात कही ।
एक ट्विटर यूजर धीरज साहनी ने सोनू को ट्वीट किया कि कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचाई गई मदद से वाराणसी के गंगा घाट किनारे रहने वाले परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी । लेकिन अभी ऐसे बहुुत से परिवार हैं, जो भूखे सोते हैं ।
हम रोज इंतजार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुचाकर उनके जीवन में खुशियां लेकर आएंगे । जवाब देते हुए सोनू ने ट्वीट किया “वाराणसी के नाविकों के घर में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी ।
जब भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुमा जरूर देना । आपका परिवार मेरा परिवार है ।”दरअसल, कोरोना संकट की वजह से आर्थिक तंगी के शिकार लोगों की मदद के लिए लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं ।
ऐसे लोगों की फेहरिस्त में जो नाम सबसे आगे है, वो हैं अभिनेता सोनू सूद । पूरे लॉकडाउन में चाहे लोगों को उनके घर पहुंचाना हो, या किसी के लिए भोजन उपलब्ध कराना हो । सोनू को ट्वीट करके जानकारी दीजिए और कुछ घंटों में आपकी समस्या हल हो जाएगी ।
No comments