VARANASI NEWS :- अधिवक्ता उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ कचहरी में जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया
VARANASI| अधिवक्ता उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को कचहरी में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। एसएसपी के न मिलने पर अधिवक्ताओं ने डीएम पोर्टिको में सभा की। सूचना पाकर एसपी सिटी ने अधिवक्ताओं से पत्रक लिया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
उधर, इसके पहले सेंट्रल बार सभागार में बनारस बार मैनेजिंग कमेटी के सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह सरदार और आशीष सिंह ने प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव में अधिवक्ता अमित सिंह टाटा का बार-बार चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में उत्पीड़न, अजय पांडेय बबलू पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई और बहादुर सिंह व कृष्ण कुमार सिंह आदि के पुलिस उत्पीड़न को लेकर रोष जताया गया और निंदा की गई। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में एसएसपी ऑफिस गए और डीएम पोर्टिको में सभा किए।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने वाहन चेकिंग के नाम पर भी पुलिस उत्पीड़न बंद करने की मांग की। प्रदर्शन में सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, अशोक उपाध्याय, विनोद पांडेय, मोहन यादव, संजय सिंह दाढ़ी, विपिन पाठक, सुनील मिश्र, विनय सिंह पिंटू, रंजन मिश्र, प्रदीप सिंह, शिवानन्द सिंह, राजा आनंद ज्योति सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, अश्वनी राय, कन्हैया पटेल, मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।डीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा
कब्जावाराणसी। राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नरायन चौबे की अनौला स्थित जमीन पर कब्जा कराने के डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। डॉ. चौबे के अनुसार डीएम के आदेश के अनुपालन के लिए पीएसी, पुलिस और राजस्व टीम मौके पर गई लेकिन कब्जा नहीं मिल पाया। इसके पहले भी कब्जा कराया गया था, लेकिन विपक्षियों ने पत्थर उखाड़ दिया था। राजस्व बार के अध्यक्ष ने डीएम को फिर से आवेदन पत्र देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है।
No comments