Varanasi news :- मॉडलिंग करना चाहती थी बीवी, पति‍ ने रोका तो लगा ली फांसी, हुआ था प्रेम वि‍वाह

 

Varanasi news :- मॉडलिंग करना चाहती थी बीवी, पति‍ ने रोका तो लगा ली फांसी, हुआ था प्रेम वि‍वाह



Varanasi। भेलूपुर थाना अंतर्गत एक महिला मॉडल ने मॉडलिंग करने के लिए मुम्बई जाने से रोकने पर शनिवार को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार भेलूपुर के बड़ी गैबी विरदोपुर में आफताब सिद्दकी की पत्नी जोया उर्फ पूजा ने लव मैरि‍ज की थी। वह मुम्बई जाकर मॉडलिंग करना चाहती थी, मगर यह बात पति आफताब सिद्दकी को पसदं नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर तकरारें भी होती थी|

मृतक महिला की मां किरन के अनुसार शादी की शुरुआत में सब कुछ काफी अच्छा चल रहा था। किरन ने आफताब की मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को बच्चा होने के पूर्व उसकी सास उसके घर आई थी। बस उसी के बाद से पति पत्नी में अनबन होना शुरु हो गया।

मृतका की मां किरन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति आफताब अपनी मां के बहकावे में आकर जोया को मारता पीटता भी था और उसका किसी अन्य महिला से संबंध भी था|

पड़ोसियों के अनुसार शनिवार को भी जोया और उसके पति में काफी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने कमरे में गई और पता नहीं कब दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर तक जब जोया की हरकत नही हुई तो परिजनों ने जोया के कमरे में खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटकती मिली।

घटना की सूचना मि‍लने के बाद पहुंची पुलि‍स ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लि‍ये भेज दि‍या है। पुलि‍स मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

No comments