VARANASI NEWS :- सिगरा थाने के परेडकोठी स्थित लाज के एक रूम में बुजुर्ग दर्शनार्थी का शव संदिग्ध हाल में मिला
VARANASI। सिगरा थाने के परेडकोठी स्थित लाज के एक रूम में रविवार की सुबह बुजुर्ग दर्शनार्थी का शव संदिग्ध हाल में मिला। बुजुर्ग के पास से मिले करेंसी और अन्य सामानों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल की।भोपाल में एटाबाग हुजूर के रहने वाले गोविंद लाल चौधरी (73) दर्शन करने वाराणसी आए थे। सिगरा के परेडकोठी स्थित एक लाज में शुक्रवार को कमरा बुक कराया और शनिवार की शाम को मंदिर से लौटने के बाद रात में कमरा नंबर- ए 5 में चले गए। सुबह जब लाज कर्मियों व ऑटो रिक्शा चालक ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद किसी तरह कर्मियों ने दरवाजा खोला तो सामने अर्धनग्न अवस्था में बुजुर्ग यात्री का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। लॉज कर्मियों ने सिगरा पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी से पूछताछ के बाद सामान खंगाला तो बुजुर्ग के बैग से 100 रुपये के छह, 200 रुपये के दो और पांच के दो नोटों की नई गड्डी मिली। वहीं, हृदय रोग से संबंधित दवा और एक मेडिकल क्लिनिक का पर्चा भी मिला। वोटर आईडी में दर्ज कानपुर के पते के आधार पर पुलिस परिजनों से संपर्क की। सिगरा इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि संभवत: हृदयगति रुकने से बुजुर्ग की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
No comments