VARANASI NEWS :- इंजीनि‍यर-ठेकेदार का कारनामा देख कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्‍तव को आया गुस्‍सा, दि‍ये कार्रवाई के निर्देश

VARANASI NEWS :- इंजीनि‍यर-ठेकेदार का कारनामा देख कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्‍तव को आया गुस्‍सा, दि‍ये कार्रवाई के निर्देश


VARANASI|  सेवा सप्ताह के अंतर्गत छावनी क्षेत्र में वृक्षारोपण के दौरान विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव को सूचना मिली कि छावनी परिषद द्वारा बनाई जा रही पुलिया के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। यह सुनते ही विधायक इंडिया होटल के पास स्थित पुलिया पर पहुंच गए।

पुलिया की हालत देखते ही विधायक सौरभ श्रीवास्तव भौचक्के रह गए। पुलिया की दीवार बनाने के दौरान ही टूट कर टेढ़ी हो गई थी। अभियंताओं ने लापरवाही बरतते हुए उसी स्थान पर एक नई दीवार खड़ी कर दी। अर्थात पुलिया की दीवार दो अलग-अलग भागों में बन गई, जो कि कभी भी टूट कर गिर सकती है।

यह देख कर विधायक ने छावनी के सीईओ अभिमन्यु सिंह को मौके पर बुलाया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता सचिन श्रीवास्तव भी आए। विधायक ने मौके पर ही अभियंता सचिन श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीईओ को कहा कि मौके पर स्थित ईंट दोयम दर्जे की है। निर्माण कार्य में मोरंग के स्थान पर गंगा बालू का प्रयोग हुआ है। विधायक ने निर्माण सामग्री की क्वालिटी की जांच कराने और जिम्मेदार अभियंता-ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ थे छावनी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार दास, पार्षद शैलजा श्रीवास्तव, छावनी मंडल अध्यक्ष राम मनोहर द्विवेदी, महामंत्री मुकेश गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, रोहित गुप्ता, चंदू मोदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

No comments