VARANASI NEWS :- उज्जणवल भवि‍ष्य की शुभकामनाओं के साथ वि‍दा कि‍ये गये सीओ चेतगंज अनि‍ल कुमार

 

VARANASI NEWS :- उज्जणवल भवि‍ष्य की शुभकामनाओं के साथ वि‍दा कि‍ये गये सीओ चेतगंज अनि‍ल कुमार


VARANASI| सीओ चेतगंज अनिल कुमार का वाराणसी से फतेहपुर में सथानांतरण कर दिया गया है। सीओ चेतगंज के स्थानांतरण के पूर्व भाजपा नेता व समाजसेवी गौरव सिंह के नेतृत्व में बुधवार को महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ चौकी पर उनके विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया।

सीओ अनिल कुमार के स्थानांतरण पर उनके चाहने वाले और पुलिस प्रशासन ने उन्हें माला पहना कर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और बहुत जल्द फिर से उन्हें बड़े पद के साथ वाराणसी में वापस आने की बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।

 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से इस्पेक्टर थाना सिगरा आशुतोष ओझा, अमित मिश्रा सेकंड अफसर थाना सिगरा, चौकी इंचार्ज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अनुज तिवारी,चौकी इंचार्ज सोनिया अमित यादव, चौकी इंचार्ज रोडवेज रिजवान बेग, एसआई विनय यादव,  एसआई अजीत पासवान, समाजसेवी गौरव सिंह पिंचू, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पिंडरा अमित पटेल रिंकू आदि लोग शामिल रहें।

No comments