VARANASI NEWS :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाएंगे

 

VARANASI NEWS :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाएंगे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाएंगे।


VARANASI| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि परियोजनाओं को समय से पूरा किए जाए। सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कोविड के खतरे के प्रति चेताया और कहा कि वैक्सीन आने तक लापरवाही नहीं हो। कोरोना संक्रमण के साथ डेथ रेट भी कम करें।कोरोना बचाव के साथ ही उन्होंने परियोजनाओं को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। मंडल की 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 28 परियोजनाओं को पूरी करने की मियाद तय की।

अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर योजनाओं को मूर्तरूप दें। उन्होंने त्योहारों से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थाना दिवस शुरू करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और 6 वर्ष में काशी ने विकास की लंबी यात्रा तय की है।विकास योजनाओं में धन समय से प्राप्त हो इसके लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से शासन को भेजें। विकास कार्य के लिए जमीन की उपलब्धता समय से हो। काशी में स्मार्ट सिटी में अच्छा काम हुआ है।

अमृत योजना में सीवर, पेयजल के कार्य घर-घर कनेक्शन देकर पूर्ण हो। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय के 100 फीसदी जियो टैगिंग हो और जिस योजना के लिए पैसा शासन से दिया जाए उसी कार्य में व्यय हो। गांवो में सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय का निर्माण बड़े स्तर पर हो रहा है, इसके लिए भूमि चयन तेजी से करें। कृषि विकास के लिए एफपीओ के गठन की प्रक्त्रिस्या बढ़ाएं। भंडारण क्षमता बढ़ाए।

इससे उत्पादन, रोजगार व आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि साढे़ तीन वर्षो में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में रिकार्ड विकास और सामाजिक सहायता के काम हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रुचि और संदेश से वाराणसी पूर्वी भारत का गेटवे बन चुका है। स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, कृषि, हैंडलूम उत्पाद व पर्यटन के क्षेत्र में काशी हब के रूप में विकसित हो चुकी है। देश-विदेश के पर्यटकों को काशी अपनी विकास यात्रा से आकर्षित कर रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र करते हुए|

 उन्होंने कहा कि यह काशी की पौराणिकता, धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता को संजोए हुए आधुनिकता एवं नवीनता का अनुपम, भव्य, सुविधायुक्त धाम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां गंगा एवं श्री काशी विश्वनाथ के प्रति अगाध विश्वास व आस्था सेे यह धाम आकर्षण का केंद्र बनेगा। समीक्षा बैठक में 50 करोड़ से बड़ी परियोजना की जानकारी मँडलायुक्त दीपक अग्रवाल और 10 करोड़ तक की परियोजनाओं का विवरण जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. नीलकंठ तिवारी,रविंद्र जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 


No comments