VARANASI NEWS : वाराणसी में ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया राकेश कुमार मलदहिया स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में एजेंट के तौर पर काम कर रहा था
VARANASI NEWS : वाराणसी में ईडी
की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया
राकेश कुमार मलदहिया स्थित न्यू इंडिया
इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में
एजेंट के तौर पर काम कर रहा था
VARANASI| वाराणसी। रांची से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया राकेश कुमार पोद्दार बीते छह साल से शहर में रह रहा था। राकेश मलदहिया स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में एजेंट के तौर पर काम करता था। हालांकि, वह रांची में क्या धोखाधड़ी और जालसाजी किया था
इसकी जानकारी यहां किसी को नहीं थी। राकेश को जानने वालों ने बताया कि वह मौजूदा समय में विरदोपुर क्षेत्र में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। राकेश के मकान में भी ईडी की टीम गई थी और कुछ कागजात कब्जे में ली है।
ईडी की टीम ने शुक्रवार को मलदहिया क्षेत्र में छापा मार कर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी अरगोरा स्थित एमएसएस एंड हेल्थकेयर आयुर्वेद ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार पोद्दार को गिरफ्तार किया था। इस ट्रस्ट के खिलाफ वर्ष 2010 में धोखाधड़ी और जालसाजी कर पैसे कमाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज कर ट्रस्ट के खातों में जमा दो करोड़ से ज्यादा रकम और लगभग 13 लाख रुपये नगद जब्त कर लिया। इस मामले में ईडी को चार आरोपियों की तलाश है, जिसमें से एक राकेश कुमार पोद्दार था। गौरतलब है कि राकेश से पहले भी बनारस में बड़े मामलों के आरोपी शरण ले चुके हैं।
2016 में इंटर रिजल्ट घोटाले के मुख्य आरोपी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उसकी पत्नी उषा सिन्हा को भेलूपुर थाना के शिवाला क्षेत्र स्थित एक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था।
No comments