VARANASI NEWS :- जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति बैठक में बैंकों की लापरवाही सामने आई।

 

VARANASI NEWS :- जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति बैठक में बैंकों की लापरवाही सामने आई।


VARANASI| सरकार की योजनाओं में बैंकों की भूमिका की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति (डीएलआरसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में बैंकों की लापरवाही सामने आई। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने चेतावनी दी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिस बैंक की ब्रांच में लोनिंग के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है,

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति बैठक में बैंकों की लापरवाही सामने आई।

उनके मैनेजर को चार्जशीट और डीजीएम को पत्र लिखकर ऐसे मैनेजर को जिले से बाहर स्थानांतरण करें। जिन विभागों के अधिकारी योजनाओं को गति नहीं दे पाएं हैं, वे भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 सितंबर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था जिसमें केवल चार दिन बचे हैं। एलडीएम को 4-5 दिनों में विधानसभावार लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीएम ने आत्मनिर्भर भारत योजना की खराब प्रगति के कारण 3640 एप्लीकेशन पेंडिंग होने व लोन की कार्यवाही न किये जाने पर एलडीएम से स्पष्टीकरण मांगा। कृषि विभाग और डेयरी विभाग के अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।शनिवार और रविवार को बैंकों में करें पीएम स्वनिधि योजना का कामजिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लोन की प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर बैंकों की भूमिका पर सवाल करते हुए कहा कि 29 तारीख की शाम तक सभी आवेदनों का निस्तारण हो जाना चाहिए। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि 24503 ऑनलाइन एप्लीकेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 34245 पंजीकरण भी करा लिया गया है।

बाकी बचे काम दो दिनों में हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि जिन बैंक शाखाओं में इस योजना का कार्य चल रहा है, उनको शनिवार एवं रविवार के दिन खोलने के लिए पत्र जारी करें और पेंडिंग एप्लिकेशन का कार्य पूरा कराएं।


No comments