VARANASI NEWS:-विद्यापीठ में बीए, बीकॉम और बीए एलएलबी के लिए चार अक्टूबर से होंगी प्रवेश परीक्षा
VARANASI NEWS:-विद्यापीठ में बीए, बीकॉम और बीए एलएलबी के लिए चार अक्टूबर से होंगी प्रवेश परीक्षा

VARANASI| महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षाएं अगले महीने अक्टूबर से आरंभ हो जाएंगी। चार अक्टूबर को बीए, बीकाम आनर्स और बीए एलएलबी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी। अन्य पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम भी शीघ्र ही घोषित किये जाएंगे।
कुलसचिव डॉ साहबलाल मौर्य ने बताया कि अभ्यार्थी 30 सितंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। तीनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में करीब 11,500 अभ्यार्थी शामिल होंगे। कुलसचिव ने बताया कि स्नातक के अन्य पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षाओं की तिथि परीक्षा केंद्र तय होने के बाद घोषित कर दी जाएगी।
No comments