VARANASI NEWS :- सड़क की क्वालिटी चेक करने के लिये मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने चलाया फावड़ा, हालत देख अफसरों को लगायी फटकार
VARANASI NEWS :- सड़क की क्वालिटी चेक करने के लिये मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने चलाया फावड़ा, हालत देख अफसरों को लगायी फटकार

VARANASI| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने और सड़कों के मरम्मत के कार्य का आदेश दिया है। इसके साथ ही सरकारी मशीनरी सड़क के निर्माण और मरम्मत के कार्य में लग गयी है। इन कार्यों का समय समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सेन्ट्रल जेल रोड और मीरापुर बसहीं मार्ग का राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निरीक्षण किया और मीरापुर बसहीं मार्ग पर चल रहे पैचिंग के कार्य की गुणवत्ता खुद फावड़ा चलकर जानी।
गुणवत्ता में कमी देख मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सम्बंधित विभाग के कमर्चारियों और अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगायी और सही से कार्य करने का निर्देश दिया।
प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल ने आज वरुणा पार क्षेत्र में कई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें सेंट्रल जेल रोड, मीरापुर बसही मार्ग को मुख्य रूप से देखा और समझा इस दौरान मीरापुर बसही के पास एक जगह सड़क धंसी हुई थी। इसपर मरम्मत का कार्य चल रहा था। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने वाहन को इस जगह रुकवाया और उतर कर स्वयं गड्ढे में उतरे और हाथों में फावड़ा लिए सड़क की गुणवत्ता को खुद परखा।
गुणवत्ता खराब समझ में आने पर उन्होंने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार भी लगाई कि सड़क एक बार धंस चुकी है उसके बाद भी सड़क गुणवत्तापूर्ण क्यों नहीं बनायी जा रही है।
इस दौरान एडीएम सिटी गुलाबचंद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नगर निगम के अधिकारी समेत संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments