VARANASI NEWS :- लाठीचार्ज से सपा कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी, पुलिस ने मंडलीय चिकित्सालय में कराया एडमिट

 

VARANASI NEWS :- लाठीचार्ज से सपा कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी, पुलिस ने मंडलीय चिकित्सालय में कराया एडमिट


ETETAERTTRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRTTT

VARANASI|  केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर वाराणसी पुलिस की लाठी जमकर बरसी। इस लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने 45 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में से दो की हालत बिगड़ने के बाद वाराणसी पुलिस ने उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सपा कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ने की सूचना पर मंडलीय चिकित्सालय पर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लग गयी।

 

लाठी से गंभीर घ्याल सपा नेता राहुल राजभर ने बताया कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे जिसपर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया और हमें बुरी तरह से मारा।  मुंह पर पैर पर और हाथ पर। इस लाठीचार्ज में राहुल राजभर का हाथ फ्रेक्चर हुआ है। वहीं एक और गंभीर घायल छात्रसभा के नेता राहुल सोनकर ने बताया कि हम लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने गए थे। वो मौके पर नहीं आये और पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया।

 

राहुल सोनकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे लाठी चला रहा था कि जैसे समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेताओं को मार दिया जाए लाठी मार मार के। वहीं जब उनसे पूछा गया कि पुलिस के अनुसार आप लोगों ने पथराव किया है पुलिस टीम पर तो राहुल सोनकर ने इस बात से इंकार किया और कहा कि कोई पथराव नहीं हुआ।

No comments