VARANASI NEWS :- केरोसिन तेल लेकर पानी टंकी पर चढ़ी दो महिलाएं, चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग

 

VARANASI NEWS :- केरोसिन तेल लेकर पानी टंकी पर चढ़ी दो महिलाएं, चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग


वाराणसी। पांडेयपुर चौराहे पर स्थित पिसनहरिया प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में बनी जल निगम की पानी टंकी पर आज दोपहर बाद दो महिलाओं के चढ़ने के बाद हड़कंप मच गया। एक महिला के हाथ में केरोसिन आयल का गैलन था और वह किसी के भी ऊपर चढ़ने पर आत्मदाह की धमकी दे रही थी और मौके पर आला अधिकारियों को बुलाने और चौकी इंचार्ज पांडेयपुर को निलंबित करने की मांग कर रही थी। 

फिलहाल मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विकास त्रिपाठी और सीओ चेतगंज अनिल कुमार के आश्वासन के बाद दोनों महिलाएं नीचे उतर आयी हैं। महिला उसकी सहयोगी और नीचे से अपनी मां को बार बार निचे उतर आने के लिए कह रही उसकी बेटी को भी पुलिस ने पकड़कर महिला थाने भेज दिया है।  

इस सम्बन्ध में पानी टंकी पर चढ़ने वाली और खुद को शिवसेना मंडल प्रमुख बताने वाली महिला मधु सिंह ने बताया कि हम पांडेयपुर चौकी इंचार्ज और दीवान के पास चार महीने से दौड़-दौड़ के परेशान हैं। मधु ने बताया कि एक मुकदमे में श्रद्धा माइक्रो फाइनेंस की दो महिलाओं की काल डिटेल निकाले जाने के लिए हम दोनों पुलि‍सकर्मि‍यों के पास महीनों से फरि‍याद लगा रहे हैं। 

मधु सिंह ने कहा कि हम इसलिए पानी टंकी पर चढ़े थे कि दो महि‍लाओं की काल रिकार्डिंग निकाली जाए। इसके अलावा दोनों के बैंको में आने जाने की वीडियो फुटेज और दो सूदखोर व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो। साथ ही पांडेयपुर चौकी इंचार्ज और दीवान को निलंबित किया जाए। 

महिला मधु सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लॉकडाउन में अपने बच्चों को खाना खिलने के लिए भी मोहताज हैं और चौकी के दीवान हमें चौकी में बुलाकार 10 हज़ार रुपया मांग रहे हैं कि दीजिये तब आप का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। महिला ने बताया कि हमने एसएसपी कार्यालय, जन सुनवाई हर जगह फ़रियाद की पर कोई करवाई नहीं हुई। 

इस सम्बन्ध में सीओ अनिल कुमार ने बताया कि महिला के साथ एक और महिला पानी टंकी पर चढ़ी थी, उनसे मोबाइल पर बात करके उन्हें समझाया गया है, उसके बाद वो नीचे उतर आयी हैं।  उनकी कुछ समस्या है, बात की गयी है, दोनों महिलाओं को महिला थाने पर भेजा गया है। 

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि पानी टंकी की देखरेख करने वाला मौके पर मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि दो युवक पहले आये थे और उन्होंने टंकी का ताला तोड़ा उसके बाद दोनों महिलाऐं ऊपर चढ़ गयीं।

No comments