VARANASI NEWS :- रामनगर सामने घाट पुल से गंगा में लगाई युवक ने छलांग

 

VARANASI NEWS :- रामनगर सामने घाट पुल से गंगा में लगाई युवक ने छलांग


रामनगर सामने घाट पुल से गंगा में लगाई युवक ने छलांग 1

VARANASI। सामने घाट-रामनगर पुल से मंगलवार की देर शाम एक युवक ने जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। इस दौरान उसका मौसेरा भाई उससे न कूदने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसने उसकी बात नही मानी। छलांग लगाने वाला युवक इंग्लिशिया लाइन निवासी आशीष श्रीवास्तव (25) बताया गया है।

आशीष के गंगा में कूदने की खबर लगते ही सामने घाट में रहने वाले उसके मौसा राजन व अन्य रिश्तेदार, पिता राजू श्रीवास्तव और मां गुड्डी घटनास्थल पर पहुंची।

इस दौरान सामने घाट पुल पर वाहनों की कतार लग गई थी और इसके चलते जाम लग गया था। सूचना पाकर देरी से पहुंची पुलिस आशीष की तलाश कराई, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं लगा।

मौके पर एक साइकिल और एक झोला बरामद हुआ, जिसमें कोल्डड्रिंक और नमकीन के पैकेट के साथ ही पानी का पाउच मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आशीष कैंट क्षेत्र में पिता राजू के साथ सिलाई का काम करता था।

लगभग दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसके बाद शाम में आशीष घर से साइकिल लेकर यह कहते हुए निकला था कि अब लौट कर नहीं आऊंगा। छोटे भाई मनीष ने बताया कि शाम के समय आशीष ने फोन कर सामने घाट पुल पर होने की जानकारी दी थी। 

इसके बाद सामने घाट में रहने वाला उसका मौसेरा भाई अंशू उसे खोजते हुए पुल पर पहुंचा। अभी वह रोकता कि तब तक आशीष ने गंगा में छलांग लगा दी।

रामनगर। सामने घाट-रामनगर पुल से मंगलवार की देर शाम एक युवक ने जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। इस दौरान उसका मौसेरा भाई उससे न कूदने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसने उसकी बात नही मानी। छलांग लगाने वाला युवक इंग्लिशिया लाइन निवासी आशीष श्रीवास्तव (25) बताया गया है।

आशीष के गंगा में कूदने की खबर लगते ही सामने घाट में रहने वाले उसके मौसा राजन व अन्य रिश्तेदार, पिता राजू श्रीवास्तव और मां गुड्डी घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान सामने घाट पुल पर वाहनों की कतार लग गई थी और इसके चलते जाम लग गया था। सूचना पाकर देरी से पहुंची पुलिस आशीष की तलाश कराई, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं लगा। मौके पर एक साइकिल और एक झोला बरामद हुआ, जिसमें कोल्डड्रिंक और नमकीन के पैकेट के साथ ही पानी का पाउच मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आशीष कैंट क्षेत्र में पिता राजू के साथ सिलाई का काम करता था। लगभग दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।

परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसके बाद शाम में आशीष घर से साइकिल लेकर यह कहते हुए निकला था कि अब लौट कर नहीं आऊंगा। छोटे भाई मनीष ने बताया कि शाम के समय आशीष ने फोन कर सामने घाट पुल पर होने की जानकारी दी थी।

इसके बाद सामने घाट में रहने वाला उसका मौसेरा भाई अंशू उसे खोजते हुए पुल पर पहुंचा। अभी वह रोकता कि तब तक आशीष ने गंगा में छलांग लगा दी।

No comments