VARANASI NEWS :- नाले में गिरा बाइक सवार दूध विक्रेता, घंटों बाद पुलिस को मिला शव

 

VARANASI NEWS :- नाले में गिरा बाइक सवार दूध विक्रेता, घंटों बाद पुलिस को मिला शव


VARANASI। लोहता थानाक्षेत्र में गुरुवार आधी रात बेदौली नाले में बाइक सवार दूधिया युवक विशनपुर गांव निवासी रिंकू पाल गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घण्टों मशक्कत के बाद युवक के शव को खोजने में सफल हुई। पुलिस ने परिवार को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नम्बर गेट भरथरा गांव बेदौली नाले के समीप कोटवा लहरतारा रोड पर दूधिया लहरतारा की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक नाले में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस युवक की नाले के समीप खोजबीन कर रही थी पर युवक का शव सुबह पुल से पार कर दूसरी ओर दिखाई दिया।

पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के लिए पास पड़ोस के लोगो व प्रधान से सम्पर्क किया। युवक का नाम रिंकू पाल 23 वर्ष पुत्र स्व: माया शंकर पाल खोजवा निवासी है, जो हाल पता विशनपुर गांव में पिछले 10 वर्षों से अपने माँ व दो भाइयों व एक बहन के साथ किराये पर रहता है।

लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक कल शाम को विशनपुर से बालटा में दूध लेकर पहुंचाने के लिए निकला था, जो घर वापसी के दौरान आशंका है कि दूधिया बाइक सड़क किनारे खंती में लेकर जा गिरा, जिससे बाइक तार में फस गया, और युवक नाले में जा गिरा। युवक का शव सुबह नाले की पुलिया से घटना से बाएं ओर मिली।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की माँ कलावती देवी व भाई आंसू पाल, आशीष पाल, पूजा पाल का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments