VARANASI NEWS:- संकटमोचन मंदि‍र में मंगलवार और शनि‍वार को दर्शन के लिये बदल सकते हैं नि‍यम

 

VARANASI NEWS:- संकटमोचन मंदि‍र में मंगलवार और शनि‍वार को दर्शन के लिये बदल सकते हैं नि‍यम 


VARANASI|  संकटमोचन मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का रेला निश्चित समयवधि में मंदिर प्रांगण में देखा जा रहा है। भक्त सुबह और शाम के समय दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। मंगलवार और शनिवार को संकटमोचन के दरबार में अपार भीड़ उमड़ती है। 183 दिन बाद मंदिर के खुलने पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर मंदिर प्रशासन मंगलवार और शनिवार के लिए विशेष व्यवस्था करने का विचार कर रहा है। 

संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा के अनुसार संकटमोचन के दरबार में अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार और शनिवार को अधिक संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं। कोरोना काल में 9 घंटे के लिए दो पालियों में खोले जा रहे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में मंगलवार और शनिवार को समयावधि में बढ़ोतरी की जा सकती है। 

महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा के अनुसार यदि आवश्यकता हुई तो मंगलवार और शनिवार को मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 बजकर 30 मिनट से पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट तक और दिन में दोपहर 3 बजे से रात्रि के 8 बजकर 30 मिनट तक किया जा सकता है। 

बता दें कि रविवार को 183 दिन बाद खुले संकटमोचन के दरबार में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। भक्त दर्शन पाने के लिए कुछ समय पहले से ही आकर लाइन में लग जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में दर्शन बहुत ही धीरे धीरे हो रहा है ऐसे में मंगलवार और शनिवार को यह समय कम पड़ने की संभावना है।

No comments