VARANASI NEWS :- बैटरी और ई रिक्शा का टायर चोरी के आरोपी को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
VARANASI NEWS :- बैटरी और ई रिक्शा का टायर चोरी के आरोपी को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

VARANASI| जैतपुरा पुलिस द्वारा शनिवार को मुखबिर के सूचना पर चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त निसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे और निशानदेही से पुलिस को 4 चोरी की बैटरी और एक ई रिक्शा का टायर बरामद किया गया।
थाना जैतपुरा उप निरीक्षक दयाशंकर यादव ने बताया कि वह और उनकी टीम देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थें तब ही मखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त निसार अहमद पुत्र गुलजार को शैलपुत्री चौराहे पर चोरी की 1 बैट्री के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान उसकी निशादेही पर चोरी की 3 अन्य बैट्री व 1ई-रिक्शा का टायर शक्कर तालाब स्थित ईदगाह की झाड़ियों से बरामद किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त निसार अहमद को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर दयाशंकर यादव, सब इंस्पेक्टर मो. अकरम, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल रितेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments