VARANASI NEWS :- वाराणसी के अति कुपोषित बच्चों को बांटी गयी पोषण पोटली

  VARANASI NEWS :- वाराणसी के अति कुपोषित बच्चों को बांटी गयी पोषण पोटली 

VARANASI|  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा की गयी वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जनपद वाराणसी के 250 अति कुपोषित ( लाल श्रेणी) के बच्चों को जनपद स्तरीय अधिकारियों, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों द्वारा गोद लिया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए 100 बच्चों को पोषण पोटली दी गयी। 

मुख्य विकास अधिकारी मधुसुदन हुग्ली ने मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के क्रम में शहर के तुलसी नगर पांडेयपुर में रहने वाले गोद लिए गए 2 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली दी गयी। सीडीओ मधुसुदन हुग्ली ने बताया कि आज दो बच्चों को पोषण पोटली बांटी गयी है। इस पोषण पोटली में चना, गुड़, मूंगफली के दाने, केला एवं सेब है। 

उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज कुमार गौतम, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों की माताओं को कुपोषण से कैसे बाहर निकलने की जानकारी देते हुए स्वच्छ एवं अच्छा खानपान का सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया।

वहीं दूसरी तरफ पोषण माह के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी के द्वारा गोद लिए गए भगवानपुर ग्राम में अनुसूचित जाति के एक कुपोषित बच्चे  अंकित पुत्र मनोज की देखरेख करने व उसे पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, मुख्य सेविका कामिनी सक्सेना आंगनवाड़ी धनरावती देवी व आंगनबाड़ी सहायिका पार्वती देवी, भगवानपुर गांव में बच्चे अंकित के घर जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह द्वारा किया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व बच्चे के खाने पीने के टाइम टेबल की जानकारी भी लाभार्थी के माता पिता एवं बाबा को दी गई, बच्चे को प्रति दिन एक केला व आंगनबाड़ी द्वारा मिलने वाला दलिया वह आयरन की चीजें खिलाने की बात बताई गई।

No comments