VARANASI NEWS :- लहुराबीर चौराहा स्थित होटल में महाराष्ट्र निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जाचं में जुटी

 VARANASI NEWS :- लहुराबीर चौराहा स्थित होटल में महाराष्ट्र निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जाचं में जुटी

Talking suicide - Businessday NG

VARANASI| के लहुराबीर चौराहा स्थित एक होटल में मंगलवार की रात महाराष्ट्र निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी । युवक के चेहरे पर 50 और 100 रुपये के नोट संग सिक्के चिपके हुए थे ।

होटल प्रबंधन के अनुसार, युवक एक दिन पहले आकर ठहरा था । उसकी शिनाख्त चंदन यादव (33) के तौर पर हुई है । चेतगंज थाने की पुलिस यह पता कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया ।

पुलिस के अनुसार, जिस हाल में युवक का शव मिला है, उसके आधार पर प्रथमदृष्टया यही समझ में आया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । चंदन यादव गणेश कृपा सोसायटी शिवसेना वीर सावरकर नगर, थाणे, महराष्ट्र का रहने वाला है ।

होटल कर्मियों की मानें तो युवक आने के बाद कमरे से बाहर नहीं निकला । मंगलवार की रात भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला ।

इसके बाद उन्होंने बगल में स्थित खिड़की से भीतर देखा तो युवक को फंदे से लटका देख सन्न रह गए ।

No comments