VARANASI NEWS :- चितईपुर अमरा मार्ग निर्माण में घटिया क्वालिटी के मानकों का हो रहा था इस्तेमाल, कैंट विधायक ने खोली पोल

 

VARANASI NEWS :- चितईपुर अमरा मार्ग निर्माण में घटिया क्वालिटी के मानकों का हो रहा था इस्तेमाल, कैंट विधायक ने खोली पोल



VARANASI|  विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे चितईपुर अमरा मार्ग निर्माण कार्य में धांधली की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ सोमवार शाम मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

 

क्षेत्रीय नागरिकों से मिली शिकायत पर विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भिखारीपुर से अमरा तक बनाई जा रही सड़क में मानकों से विपरीत घटिया दर्जे का कार्य हो रहा है। विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसीएम फर्स्ट को निर्माण कार्य की जांच के लिए भेजा, जहां मौके पर विधायक और एसीएम को मिला कि पाथवे में गंगा बालू के स्थान पर धूस का प्रयोग किया जा रहा था।

वहीं पाथवे के लिए लगाई जा रही टाइल्स का जब विधायक ने अपने हाथों से निरीक्षण किया तो पाया गया कि टाइल्स बहुत कमजोर और खराब क्वालिटी की निकली। जोड़ाई में भी मोरंग के स्थान पर गंगा बालू का प्रयोग किया गया था और ईंट भी तीसरे दर्जे की पायी गई।

जांच के दौरान पाया गया कि सड़क का पानी नाले तक पहुंचाने के लिये सभी स्थानों पर पाइप नहीं लगाए गए थें औऱ जो पाइप लगी थीं उनकी मोटाई भी बहुत काफी कम थी। कई स्थानों पर पेयजल पाइप में लीकेज के बाद भी सड़क बना दी गयी, जिस कारण सड़क बनते ही टूटने लगी।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने घटिया निर्माण सामग्री पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुग्रीव राम और कनिष्ठ अभियंता वाई एन मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही व जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को सामग्री की जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में विधायक के साथ थे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अमित सिंह चिंटू और डॉ देवाशीष, आदि लोग भी शामिल थें।



No comments