VARANASI NEWS :- आखिरकार मिल ही गया बनारस का माइलस्टोन, उतर गया मंडुआडीह का बोर्ड

 

VARANASI NEWS :- आखिरकार मिल ही गया बनारस का माइलस्टोन, उतर गया मंडुआडीह का बोर्ड 


VARANASI|  कई साल से वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एके लारी के प्रयासों के बदौलत रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार ने आखिरकार पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रस्ताव पर विचार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2020 प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को बनारस का माइलस्टोन मिल गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत आने वाले मंडुआडीह स्टेशन का नाम अब बनारस हो गया है। मंडुआडीह स्टेशन पर इस समय सभी साइन बोर्ड और दीवारों से मंडुआडीह का नाम हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इन सब कामों को देखने के लिए शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजीयर ने आज बनारस स्टेशन का दौरा किया।

स्टेशन के सभी इलेक्ट्रानिक सिस्टम में अब नाम बनारस ही आ रहा है जबकि रेलवे ने MUV स्टेशन कोड को ख़त्म करते हुए नया स्टेशन कोड BSBS जारी कर दिया है। टिकटिंग सिस्टम में अब MUV की जगह BSBS टाइप कर आप को अपना टिकट बनाना या बनवाना होगा।

No comments