VARANASI NEWS :- साइबर कैफे में संदिग्ध हालत में पंखे से लटकती मिली युवक की लाश

 

VARANASI NEWS :- साइबर कैफे में संदिग्ध हालत में पंखे से लटकती मिली युवक की लाश




संदिग्ध हालत में पंखे से लटकती लाश मिली। मौके पर पहुंची मंडुआडीह पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि पूर्णमासी सिंह का 20 वर्षीय बेटा सत्यप्रकाश पटेल साइबर कैफे चलाता था। शुक्रवार की रात वह कैफे में ही रुक गया। सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो पिता कैफे पहुंचे तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था।

जब मृतक के पिता ने जब दरवाजे को धक्का देकर अंदर देखा तो पंखे में केबल के सहारे बेटे की लाश लटकती मिली। बेटे की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। युवक के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। युवक व्हाट्सएप स्टेटस देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खुदकुशी के पीछे प्रेमप्रपंच का मामला है।

No comments