Varanasi news :- वाराणसी के सर्राफा मंडी ठठेरी बाजार की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, एसपी सि‍टी ने चलाया चेकिंग अभि‍यान

 

Varanasi news :- वाराणसी के सर्राफा मंडी ठठेरी बाजार की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, एसपी सि‍टी ने चलाया चेकिंग अभि‍यान

Varanasi। जिले में आपराधिक घटनाओं के रोक थाम औऱ व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मंडियों में सुरक्षा व्यवस्थाओं जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में शनि‍वार को एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौक थाना अंतर्गत ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा मण्डी का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चौक थाना अंतर्गत ठठेरी बाजार शहर के बड़े सर्राफा मंडियों में से एक है, जहां आस पास के राज्य से भी व्यापारी सोने चांदी की खरीददारी करने आते है, जिसके दृष्टिगत यहां सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण औऱ चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी में जितने भी सर्राफा व्यापार हैं आज वहां पर व्यापाक चेकिंग अभियान चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि‍ चेकिंग अभियान के तहत चौक और ठठेरी बाजार में भी पुलिस की ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। एसपी सीटी ने समीक्षा के दौरान मंडी के बड़े व्यापारियों के साथ भी मीटिंग की है। एसपी ने बताया कि मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने भी हमारा साथ दिया और बताया कि कहां पर क्या कमियां है।

एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मार्केट की सुरक्षा का प्लान बनाया गया है। उस प्लान को इम्प्लिमेंट कराया जा रहा है। मंडी में जिन जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी भी चेकिंग की जा रही है। वहीं इस चेकिंग अभियान को अलीगढ़ में हुई घटना के मद्देनजर पूछने पर एसपी सिटी ने कहा कि यह रूटीन प्रोसेस है जिसके तहत आज यह चेकिंग की गई है। इस दौरान एसपी सिटी के साथ सीओ दशाश्वमेध भी मौजूद रहें।

No comments