VARANASI NEWS :- साहब, शराब ठेकेदार हमें बंदूक दि‍खाकर धमकाता है, कहता है जो करना है कर लो, हम डीएम से भी नहीं डरते

 

VARANASI NEWS :- साहब, शराब ठेकेदार हमें बंदूक दि‍खाकर धमकाता है, कहता है जो करना है कर लो, हम डीएम से भी नहीं डरते 



VARANASI| रोहनिया थाना अंतर्गत करसड़ा ग्राम सभा में चुनार रोड पर खोली सरकारी देशी शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग के साथ गुरुवार को महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि ठेकेदार से जब हमने ठेके के संचालन को बंद करने के लिए कहा तो उसने कहा जो करना हो कर लो हम डीएम से भी नहीं डरते और ठेकेदार के आदमी हम लोगों को दिन दहाड़े असलहा दिखाकर डराते रहते हैं।

ग्रामीण महिला संजू देवी ने बताया कि आज हम सभी लोग जिलाधिकारी से मिलने आये थे। हमारे गाँव में चुनार रोड पर पाल बस्ती में पुरषोत्तम इंटर कालेज वा रामकिशुन डिग्री काले व सनबीम सन सिटी विद्यालय के समीप एक शराब ठेका खोला गया है सरकारी लाइसेंस पर। 

संजू ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस रस्ते से हम लोगों का आना जाना है क्योंकि हमारा घर यहीं है। हमने जब यहां शराब पी रहे लोगों का विरोध किया तो बुधवार दिन में एक व्यक्ति जो अपना नाम बाबा बता रहा था उसने मेरी कनपटी पर असलहा सटा दिया और बोला की चाहे जो कर लो यह ठेका नहीं बंद होगा। 

संजू से जब पूछा गया कि पुलिस के पास नहीं गयी थी तो उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आयी थी पर बोली की ठेका बंद नहीं होगा। जो ये लोग दे रहे हैं उसे लेकर चुप हो जाओ कुछ नहीं होगा। 

संजू देवी ने बताया कि आज हम सभी महिलाएं यहाँ जिलाधिकारी से मिलकर इस ठेके को रद्द करने की मांग लेकर आये हैं।


No comments