VARANASI NEWS :- बनारस के इस समाजसेवी ने उठाया शहर के सेनीटाइज़ेशन का बीड़ा, आज इस गली में चला अभियान

 

VARANASI NEWS :- बनारस के इस समाजसेवी ने उठाया शहर के सेनीटाइज़ेशन का बीड़ा, आज इस गली में चला अभियान 


VARANASI|  नगर में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जांच में सौ से अधिक लोग प्रतिदिन संक्रमण के शिकार हो रहे है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए तमाम अभियान चलाया जा रहे हैं लेकिन संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी स्थिति में काशी के नागरिकों ने भी कोरोना से लड़ने की मुहिम चला दी है। 

इन्ही में से एक हैं पिछले छह महीने से काशी की गलियों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कराने के लिए कमर कस चुके संकठा गली निवासी सोमनाथ तिवारी । 55 वर्षीय सोमनाथ तिवारी अलसुबह पीठ पर सेनेटाइजर मशीन लाद कर काशी की गलियों में निकल पड़ते हैं और 12 बजे तक गलियों को सेनटाइज करते रहते हैं। 

गुरूवार को सोमनाथ तिवारी व उनके सहयोगी दिनेश ने जगन्नाथ मंदिर व उसके आसपास की गलियों में सेनेटाइज अभीयान चलाया। सोमनाथ तिवारी व उनके सहयोगी दिनेश ने जगन्नाथ गली व आसपास की गलियों को सेनेटाइज किया। साथ ही जगन्नाथ मंदिर को भी सेनेटाइज कर भागवान जगन्नाथ से कोरोना को नष्ट करने की प्रार्थना की।  

इस अभियान के बाद सोमनाथ तिवारी ने कहा कि यह शरीर समाज के काम आये है यही इच्छा है और जब तक शरीर में जान रहेगा यह कार्य करते रहेगें। इस अवसर पर रामयश मिश्र, आशीष मिश्र, योगाचार्य विजय प्रकाश मिश्र, विभूति दीक्षित, विनय कुमार मिश्र सहित अस्सी मुहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


No comments