Varanasi News :- सोनिया पुलिस चौकी के सामने सड़क धंसी, स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं
Varanasi News :- सोनिया पुलिस चौकी के सामने सड़क धंसी, स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं

Varanasi| सिगरा चौराहे से नई सड़क जाने वाले मार्ग पर सोनिया पुलिस चौकी के सामने सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है । स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।अभी हाल ही में 75 लाख रुपये की लागत से सिगरा से नई सड़क मार्ग को बनवाया गया था । एक महीने के भीतर ही यह सड़क धंस गई । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा गया होगा ।
विगत 20 दिनों के भीतर नगर में चार स्थानों पर सड़कें धंस चुकी हैं । संत रविदास गेट लंका, भोजूबीर सब्जी मंडी, सिंधोरा मार्ग नटिनियादाई, पांडेपुर में सड़कें धंसी थीं । इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत का काम कराया था ।
इस बार नगर निगम की सड़क धसी है लेकिन नगर निगम आंखें मूंदे बैठा है । सपा के पूर्व पार्षद शंकर विश्नानी ने बताया कि टेलीफोन विभाग ने खुदाई करने के दौरान सीवर लाइन की पाइप लाइन तोड़ दी । इसके चलते अंदर अंदर पानी घुसने से बड़ा गड्ढा हो गया ।
इस बारे में जल कल के महाप्रबंधक को सूचना दी गई बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । नगर निगम के मुख्य अभियंता सूरज पाल सिंह ने बताया कि सीवर लाइन के लीकेज के कारण सड़क धंसी है । सीवर लाइन दुरुस्त करने के लिए जलकल को बोला गया है ।
जैसे ही वह मरम्मत कराएंगे। हम सड़क बना देंगे । जलकल के महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने कहा कि लीकेज दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया गया है । गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम के अधिकारी उसको दुरुस्त करा रहे हैं ।
No comments