Varanasi news :- दशाश्वमेध पुलिस ने अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Varanasi news :- दशाश्वमेध पुलिस ने अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Varanasi। एसएसपी वाराणसी के आदेश पर अपराध और अपराधियों सहित अवैध असलहा रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दशाश्वमेध पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध देशी तमंचे और कारतूस के साथ अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर निमिया मस्जिद के पास जय नारायण इण्टर कालेज के गेट के सामने से प्रदीप कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा पुत्र स्व0 मन्ना लाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 0056/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इसंपेक्ट मो0 शमशाद खान, सब इंस्पेक्ट मुरलीधर, सब इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सरोज, कांस्टेबल विनय कुमार सिंह व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल हैं।
No comments