VARANASI NEWS:-चौकाघाट डबल मर्डर एक और इनामिया ने किया वाराणसी न्यायलय में सरेंडर

 

VARANASI NEWS:-चौकाघाट डबल मर्डर एक और इनामिया ने किया वाराणसी न्यायलय में सरेंडर


VARANASI| चौकाघाट स्थित काली मंदिर के सामने 28 अगस्त की सुबह असलहा तस्कर अभिषक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या के मामले में अभियुक्त 25 हज़ार के इनामिया विजेंद्र सिंह उर्फ़ बब्बू ने वाराणसी सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने की संभावना की सूचना पर पहुंची जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को चकमा देकर विजेंद्र ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

बता दें कि 28 अगस्त को चौकाघाट में काली मंदिर के निकट दिनदहाड़े गोली मारकर मकबूल आलम रोड निवासी असलहा तस्कर अभिषेक सिंह प्रिंस की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में बेकसूर ट्राली चालक वाल्मीकि गौड़ भी मारा गया था। जबकि अभिषेक का एक साथी दीपक इस गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

उक्त मामले में हनी गैंग के सक्रिय सदस्य मुख्य आरोपित विवेक सिंह कट्टा का नाम सामने आया तो उसने 14 सितंबर को जौनपुर के जलालपुर थाने के एससी-एसटी एक्ट में जौनपुर कोर्ट में समर्पण कर दिया। इसके बाद 16 सितंबर को जिला पुलिस ने मेहनगर (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के जियासड निवासी रविप्रताप सिंह उर्फ सम्मी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेमरी का हेमंत सिंह, जौनपुर के लाइन बाजार थाने के कुद्दूपुर का अतुल विश्वकर्मा और केराकत थाने के पहाड़ी कट्टी निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। 

इस मामले में विवेक सिंह कट्टा के सरेंडर के बाद तीन को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट किया था। उसके बाद एक इनामिया हेमंत सिंह के बाद अब विजेंद्र सिंह ने भी समर्पण कर दिया, जबकि अभी दो आरोपित रविप्रताप सिंह व अतुल विश्वकर्मा अभी भी फरार चल रहे है।

No comments