VARANASI NEWS :- क्या आपको दवा दी जा रही है, डाक्टर देखने आते हैं कि नहीं, खाना समय पर मिलता है ?
VARANASI NEWS :- क्या आपको दवा दी जा रही है, डाक्टर देखने आते हैं कि नहीं, खाना समय पर मिलता है ?

VARANASI| आप कब भर्ती हुए, क्या परेशानी थी, क्या आपको दवा दी जा रही है, डाक्टर देखने आते हैं कि नहीं, खाना समय पर मिलता है और खाने की गुणवत्ता कैसी है,क्या बेड की चादर बदली जाती है, इन्हेलर आदि दिया जाता है, साफ-सफाई ठीक तरह से होती है क्या ? उक्त सवाल कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गुरुवार को ईएसआईसी हास्पिटल पांडेयपुर के औचक निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती मरीज़ से पूछी। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे।
गुरुवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईएसआईसी हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जानना चाहा कि वार्ड में भर्ती मरीज से बात हो सकती है क्या, तत्पश्चात् कंट्रोल रूम से ही मौके पर मौजूद स्टाफ द्वारा मण्डलायुक्त से बात करायी गयी।
वार्ड में भर्ती मरीज गौरव सोनकर से उन्होंने बातचीत के दौरान पूछा कि आप कब भर्ती हुए, क्या परेशानी थी, क्या आपको दवा दी जा रही है, डाक्टर देखने आते हैं कि नहीं, खाना समय पर मिलता है और खाने की गुणवत्ता कैसी है,क्या बेड की चादर बदली जाती है, इन्हेलर आदि दिया जाता है, साफ-सफाई ठीक तरह से होती है क्या।
मरीज द्वारा दिये गये सभी सवालों के जवाब से अधिकारी द्वय संतुष्ट दिखे और मरीज के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना के साथ उसे आश्वस्त किया कि आप जल्दी ठीक होकर घर जायेंगे। मरीज से यह भी कहा कि यदि आप सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं इस पर मरीज ने इलाज से संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इलाज अच्छी तरह किया जा रहा है।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने साथ चल रहे अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया कि मरीजों के अटेन्डेंट को मरीज की स्थिति की सही जानकारी भी दें जिससे वे संतुष्ट रहें और इलाज के बारे में किसी प्रकार की कोई भ्रांति न हो।
No comments