VARANASI NEWS :- रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फटा सिंदूर फैक्ट्री का एयर ड्रायर का पाइप, आधा दर्जन से अधिक झुलसे
VARANASI NEWS :- रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फटा सिंदूर फैक्ट्री का एयर ड्रायर का पाइप, आधा दर्जन से अधिक झुलसे

VARANASI| रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब यहाँ स्थित सिंदूर फैक्ट्री के एयर ड्रायर के पाइप के फटने से मज़दूर झुलस गए। एयर ड्रायर के पाइप के फटने की आवाज़ से फैक्ट्री के कर्मचारी उस ओर दौड़े तो मज़दूर ज़मीन पर तड़प रहे थे। उन्हें फ़ौरन बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी और फायर एक्सटेंशन मौके पर पहुँच गया। फिलहाल ट्रामा सेंटर में एडमिट सभी मज़दूरों की स्थिति सामन्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक सिंदूर की फैक्ट्री में रोज की तरह काम चल रहा था। अचानक सिंदूर को सुखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर ड्रायर की पाईप फट गई और उससे भांप निकलने लगी, जिसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक मज़दूर जो वहां काम कर रहे थे, आ गए ।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस समेत कई आला अधिकारी व फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां पहुंच गई। पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां डाॅक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
No comments