VARANASI NEWS :- शादी के एक सप्ताह बाद लापता युवक को पुलिस ने किया बरामद

 VARANASI NEWS :- शादी के एक सप्ताह बाद लापता युवक को पुलिस ने किया बरामद

Varanasi Police Office Will Have Class Iv Exam From December 16 - वाराणसी  पुलिस कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी 'घ' की परीक्षा 16 दिसंबर से - Amar Ujala  Hindi News Live


मिर्जापुर जिले में शादी के एक सप्ताह बाद लापता युवक को पुलिस ने अहरौरा से बरामद कर लिया।

देहात कोतवाली के भरुहना निवासी युवक ने पड़री निवासी युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के एक सप्ताह बाद युवक लापता हो गया।

उसकी बाइक पड़री के आमघाट के पास से बरामद हुई। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई थी। युवक के परिजनों का आरोप था कि लड़की के परिवार वालों ने ही उसे अगवा किया है।

देहात कोतवाली व पड़री थाने की पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। बुधवार की सुबह युवक ने देहात कोतवाली पुलिस को फोन कर सूचना दी कि कोई उसे अहरौरा छोड़ गया है।

मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस युवक को बरामद कर मेडिकल के लिए ले गई।

No comments