VARANASI NEWS :- अस्सी घाट पर नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया गंगा तट पर फैले कचरे को साफ

VARANASI NEWS :- अस्सी घाट पर नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया गंगा तट पर फैले कचरे को साफ


VARANASI|   गंगा के जलस्तर में उफान के दौरान घाटों पर बड़ी मात्रा में मिट्टी जम गई है और गंदगी फैल गई है। इससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए नमामि गंगे टीम ने बुधवार को अभियान चलाकर गंगा घाटों की सफाई की।

नमामि गंगे की ओर से बुधवार को अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें गंगा तट पर फैले कचरे को उठाकर साफ किया गया। साथ ही एकत्र कचरे को कूड़ेदान में भरकर हटाया गया। घाटों पर जमी मिट्टी और बाढ़ की सिल्ट की भी सफाई की गई।

इसके साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा घाटों, गलियों एवं सड़कों की स्वच्छता के लिए आवाह्न किया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि अधिकतर लोग प्लास्टिक का सामान गंगा और कहीं भी फेंक देते हैं। इससे पेयजल प्रदूषित होता है। इसको देखते हुए जलस्तर कम होते ही यह अभियान चलाया गया।

इस मौके पर नमामि गंगे संयोजक राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी,  रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।

No comments