VARANASI NEWS :- राजातालाब हाईवे पर दो ट्रकों की आपस में टक्कर, ड्राइवर और खलासी घायल

 

VARANASI NEWS :- राजातालाब हाईवे पर दो ट्रकों की आपस में टक्कर, ड्राइवर और खलासी घायल

VARANASI| रोहनियां राजातालाब बीरभानपुर हाईवे स्थित तहसील के पास क्रॉसिंग पर शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे दो ट्रकों के आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ड्राइवर विजय कुमार 25 वर्ष निवासी रामनगर जिला अमेठी तथा खलासी विवेक 22 वर्ष निवासी मोहनगंज अमेठी, सहित दो लोग घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली से सीमेंट लेकर चंदौली जिले के लिए जा रहा ट्रक राजातालाब के पास से वीरभानपुर गांव के सामने राजातालाब तहसील के पास हाईवे स्थित क्रॉसिंग पर मोहनसराय की तरफ जाने के लिए बढ़ा तो अचानक दूसरा ट्रक सामने से क्रॉस करने लगा उसी समय उस ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर हो गया और दूसरे ट्रक का ड्राइवर अपनी ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

 

ट्रकों के जोरदार टक्कर से हाइवे पर भी लगभग 20 मिनट यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे लगवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।

No comments