VARANASI NEWS :- मुख्तार गैंग पर वाराणसी पुलिस की कार्रवाई तेज, मेराज का भांजा भी हुआ गिरफ्तार
VARANASI NEWS :- मुख्तार गैंग पर वाराणसी पुलिस की कार्रवाई तेज, मेराज का भांजा भी हुआ गिरफ्तार

VARANASI| एसएसपी वाराणसी अमित पाठक के निर्देश पर वाराणसी पुलिस लगातार इंटरस्टेट गैंग्स की धर पकड़ में जुट गई है। इंटरस्टेट गैंग आईएस 233 (गैंग लीडर-मुन्ना बजरंगी) के सूचीबद्ध सदस्य और इंटरस्टेट गैंग आईएस-191 के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी मेराज अहमद व उससे जुड़े लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।
रविवार को पुलिस ने मुख्तार के गुर्गे मेराज का सहयोग करने और उसे शरण देने के आरोप में उसके भांजे नदेसर निवासी परवेज अहमद को कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को जैतपुरा पुलिस ने मेराज के भाई सेराज अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परवेज कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मेराज द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई शस्त्र लाइसेंस बनवाए गए थे। मेराज मूल रूप से गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत महेन का निवासी है और वाराणसी में पहड़िया क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में रहता है।
एसपी सिटी ने बताया कि जिला पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी वाराणसी ने मेराज से संबंधित आठ शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। मेराज की तलाश में पुलिस टीमों की दबिश जारी है।
परवेज के अन्य अपराधों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। अभियुक्त परवेज पर गलत तथ्यों के आधार पर और गलत पते के आधार पर कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के संबंध में थाना कैंट और थाना जैतपुरा पर आइपीसी की धारा 419, 420,467,468, 471 का अभिय़ोग पंजीकृत कर करवाई की जा रही है।
No comments