VARANASI NEWS :- वाराणसी के कच्चीबाग मुहल्ले में पिता की मिठाई की दुकान में मासूम बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना
VARANASI NEWS :- वाराणसी के कच्चीबाग मुहल्ले में पिता की मिठाई की दुकान में मासूम बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना

जैतपुरा थाना अंतर्गत कच्चीबाग मुहल्ले में रहने वाले शमीम अहमद की घर में ही मिठाई की दुकान है। दोपहर में शमीम घर के नीचे बने गोदाम में समोसा छानने के लिए भट्टी पर तेल गर्म कर रहा था। इसी दौरान उसकी तीन साल की बेटी सुमयारा खेलते हुए कड़ाही के पास पहुंच गई।
खेलने के दौरान वह खौलते तेल की कड़ाही में गिर पड़ी।
बच्ची के कड़ाही में गिरते ही हड़कंप मच गया। किसी तरह से उसे गर्म तेल की कड़ाही से बाहर निकाल कर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मासूम की मौत हो गई।
हॉस्पिटल से जैतपुरा थाने को सूचना दी गई। जैतपुरा इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि शमीम की एक बेटी थी और उससे छोटा एक बेटा है।
कोरोना काल में खोली समोसा-लौंगलता की दुकान
परिजनों ने बताया कि शमीम पहले बुनकरी का काम करता था। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित हुआ तो बुनकरी का काम प्रभावित होने के कारण शमीम ने घर में ही समोसा,
लौंगलता और मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया। उसे क्या पता था कि उसकी दुकान ही उसकी बेटी के लिए काल बन जाएगी।
No comments