VARANASI NEWS :- जिले में ई रिक्शा पंजीकरण में फर्जी इंश्योरेंस मामले की जांच की फाइल खुल गई है

 

VARANASI NEWS :- जिले में ई रिक्शा पंजीकरण में फर्जी इंश्योरेंस मामले की जांच की फाइल खुल गई है


वाराणसी।जिले में ई रिक्शा पंजीकरण में फर्जी इंश्योरेंस मामले की जांच की फाइल खुल गई है

VARANASI|  जिले में ई रिक्शा पंजीकरण में फर्जी इंश्योरेंस मामले की जांच की फाइल खुल गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है फर्जीवाड़े का मामला सामने आता जा रहा है। रविवार को बाबतपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में पूर्व में तैनात रहे पंजीयन लिपिक नियुक्ति समेत अन्य मामलों की जांच करने रविवार को जांच अधिकारी मिर्जापुर के आरटीओ पहुंचे तो हड़कंप मच गया।

उन्होंने नियुक्ति से जुड़ी फाइल देखने के साथ ही लोगों से पूछताछ की।जिले में ई-रिक्शा पंजीकरण में फर्जी इंश्योरेंस की शिकायत के बाद परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर मिर्जापुर के आरटीओ आरके विश्वकर्मा को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व में पंजीयन अनुभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक अतुल सिंह की नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। मिर्जापुर के आरटीओ आरके विश्वकर्मा ने रविवार को आरटीओ कार्यालय में पंजीयन लिपिक की नियुक्ति तैनाती सहित ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्त करने और कार्यमुक्ति में देरी के साथ ही अन्य कागजातों की पड़ताल की। 

इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से भी इस बारे में जानकारी ली। इधर मिर्जापुर आरटीओ के बाबतपुर आरटीओ ऑफिस में आकर जांच करने की जानकारी मिलते ही कई डीलर, ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले लोग शिकायत करने पहुंचे हालांकि आरटीओ ने शिकायत लेने से मना कर दिया। इस पूरे मामले पर आरटीओ हरिशंकर सिंह का कहना है कि पूर्व में पंजीकरण लिपिक के खिलाफ चल रही जांच में ही मिर्जापुर आरटीओ आए थे और उन्होंने महत्वपूर्ण कागजातों की जांच भी की है।

No comments