Varanasi news :- वाराणसी में रविवार को मार्केट, दुकानें, स्टोर, मॉल रहेंगे बंद
Varanasi news :- वाराणसी में रविवार को मार्केट, दुकानें, स्टोर, मॉल रहेंगे बंद
Varanasi। जनपद में रविवार को दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी ने असमंजस की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। जिलाधिकारी की ओर से बताया गया है कि रविवार को वाराणसी में मार्केट, दुकानें, स्टोर, मॉल आदि सब बन्द रहेंगे।
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को केवल वे मार्केट ही खुलेंगे, जिनकी साप्ताहिक बंदी रविवार के अलावा किसी अन्य दिन है।
जिलाधिकारी के अनुसार ऐसे मार्केट में अपने निर्धारित बंदी के दिन दुकानों को बंद रखेंगे। ऐसे मार्केट के व्यापारी अपने थाना अध्यक्ष को दोनों दिन के बारे में आज ही सूचना दे दें|
No comments