VARANASI NEWS : गाजीपुर निवासी युवक के शरीर में तीन सरिया घुसा था उसकी हालत अभी भी नाजुक, डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही
VARANASI NEWS : गाजीपुर निवासी युवक के शरीर में तीन सरिया घुसा था उसकी हालत अभी भी नाजुक, डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही

यह तो ठीक था कि घटना के बाद समय से युवक ट्रामा सेंटर आ गया नहीं तो डाक्टरों के मुताबिक आने में देरी होती तो स्थिति इतनी नाजुक थी कि जान बचाना मुश्किल होत्रा ।
गाजीपुर निवासी 25 वर्षीय युवक रामधारी गाजीपुर में ही कंस्ट्रक्शन का काम करते समय ऊपर से गिर गया था । घटना में उसके शरीर में तीन जगहों पर सरिया घुस गई थी । इससे उसकी आंत फट गई थी और हालत बहुत नाजुक थी ।
ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर संजीव गुप्ता के मुताबिक यह तो संयोग था कि घटना के बाद वह जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर आ गया और तुरंत डाक्टर सुमित शर्मा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया ।
प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि ट्रामा सेंटर में इस तरह का यह तीसरा केस है अब तक की घटनाओं में यह सबसे जटिल केस रहा ।
युवक की सेहत में सुधार तो हो रहा है लेकिन अभी दो-तीन दिन उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा । प्रोफेसर गुप्ता ने युवक का इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम की सराहना की ।
No comments