VARANASI NEWS :- फरार अभियुक्त मकबूल हसन के मकान को पुलिस ने किया कुर्क

 

VARANASI NEWS :- फरार अभियुक्त मकबूल हसन के मकान को पुलिस ने किया कुर्क



VARANASI। कैंट थाने के अभियुक्त मकबूल हसन निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उसके मकान पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। मकबूल हसन के उपर कैंट थाने पर दर्जनों संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार फरार चल रहा है। 

कैंट थाना प्रभारी के अनुसार डीपी एक्ट सहित कई मामलों में वांछित अभियुक्त मकबुल हसन जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने के बाद भी गिरफ्तार न हो पाने की दशा में 30 मई 2020 को गैर जमानती वारण्ट का आदेश दिया गया था। 

 

उक्त आदेश के अनुपालन में गुरुवार को अभियुक्त के नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मकान पर जाकर कुर्की की कार्रवाई की गयी और बरामद समानों को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments