VARANASI NEWS :- शिवपुर में अवैध गैस सिलिंडर रीफिलिंग का पुलिस ने किया भांडाफोड़, आरोपी फरार
VARANASI NEWS :- शिवपुर में अवैध गैस सिलिंडर रीफिलिंग का पुलिस ने किया भांडाफोड़, आरोपी फरार

VARANASI| थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान गुरुवार को अवैध रुप से रीफिलिंग में प्रयोग किये जा रहे, 3 कामर्शियल सिलेन्डर, 37 घरेलू सिलेन्डर, 1 तौल मशीन और 1 गैस रीफिलिंग मशीन बरामद किया गया। इस दौरान अवैध रिफिलिंग कर रहे दो व्यक्ति पुलिस को देख मौके से फरार हो गए।
थाना शिवपुर के सब इंस्पेक्टर चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी चांदमारी द्वारा मय पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र/गश्त के दौरान दशमी के बगीचा के पास मीरापुर बसही में उमा पटेल के खेत की बाऊंडरी के अन्दर 2 व्यक्ति घरेलू गैस सिलेन्डर की अवैध रीफिलिंग कर रहे थें, जो पुलिस वालों को देखकर भाग गये।
मौके पर एक टैम्पो वाहन, कामर्शियल सिलेन्डर, 37 अदद घरेलू सिलेन्डर, 1 अदद तौल मशीन,1 अदद गैस रीफिलिंग मशीन तथा मनोज साहनी लिखा अभय गैस एजेन्सी द्वारा जारी परिचय पत्र बरामद हुआ।
सभी बरामद माल को चौकी चांदमारी पर लाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर विधिक कार्ऱवाई की जा रही है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्ट चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी चांदमारी, कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल विनोद सिंह व कांस्टेबल संजय सिंह थाना शिवपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments