VARANASI NEWS:- बुलेट मोटरसाइकिल में मानक के विरुद्ध लगे साइलेंसर पर सख्त हुए एसएसपी, करवाया चालान

VARANASI NEWS:- बुलेट मोटरसाइकिल में मानक के विरुद्ध लगे साइलेंसर पर सख्त हुए एसएसपी, करवाया चालान



Varanasi। युवा जोश की पहचान और पहली पसंद बुलेट मोटरसाइकिल का क्रेज़ इन दिनों युवाओं पर सर चढ़ कर बोल रहा है। युवा बुलट लेते साथ उसे मोडिफाई करवाने दुकानों पर दिखाई देते हैं और खासकर उसका साइलेंसर चेंज करवाकर उसकी आवाज़ बदलवा देते हैं। ऐसे साइलेंसर की आवाज़ दिन-रात शहर की सड़कों पर देखी जा सकती है। मानक से विपरीत इन साइलेंसर के विरुद्ध एसएसपी अमित पाठक ने सख्त कदम उठाया है।

कचहरी गोलघर के हाट स्पॉट को चेक करने निकले कप्तान ने महावीर मंदिर पांडेयपुर मार्ग स्थित केनरा बैंक से तेज आवाज वाली साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल को पहले रूकवाया और फिर इन्स्पेक्टर कैंट राकेश सिंह से वाहन का चालान करवाया। इस दौरान इन्स्पेक्टर ने संन्दहा सारनाथ निवासी युवक को तुरंत उक्त साइलेंसर हटवाने का भी निर्देश दिया है।

इसके अलावा पूरे जनपद में एसएसपी के आदेश पर एसपी ट्रैफिक के निर्देश के क्रम में शाम पांच बजे ताज बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान में मानक के अनुरूप यातायात नियमों को न मानने वाले कुल 10 मोटरसाइकिल को सीज़ किया गया और 19 का ई-चालान किया गया।एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।



No comments