Varanasi news :- परिवार के साथ पिकनिक से लौट रही थी महिला, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत

 

Varanasi news :- परिवार के साथ पिकनिक से लौट रही थी महिला, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत





Varanasi। रामनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के टेंगड़ामोड़ पर रविवार को ट्रक की चपेट में आने से अपने परिवार के साथ पिकनिक मना कर वापस आ रही स्कूटी सवार निजी स्कूल की अध्यापिका शिखा अरोड़ा (25) की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी छोटी बहन गरिमा अरोड़ा बाल बाल बच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार सिगरा थाना के अन्नपूर्णा, विद्यापीठ निवासी गमछा व्यवसायी राजीव अरोड़ा का परिवार रविवार होने के कारण लखनियादरी पिकनिक मनाने गया था।  आम लोगों के लिए बंद होने के कारण सभी लोग लखनिया दरी से आगे किसी टूरिस्ट स्पॉट पर चले गए। पिकनिक मनाकर देर शाम सभी बाइक से घर वापस आ रहे थे।

शिखा की स्कूटी पर उसकी बहन गरिमा थी और भाई निष्कर्ष अरोड़ा अपने रिश्तेदार सत्यम आहूजा की बाइक पर बैठा था। टेंगरा मोड़ पर लगे जाम से निकलने के लिए शिखा ने बाएं से निकलने का प्रयास किया, तभी स्कूटी फिसल गई और शिखा सड़क की ओर गिर पड़ी। 

यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तभी सामने से आ रही ट्रक शिखा के सिर पर चढ़़ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


No comments