VARANASI NEWS :- विनायका सुदामपुर मार्ग पर दो लोगों को बंधक बनाकर रखा गया, सूचना मिलने पर पुलिस पड़ोसी की छत से जाकर दो लोगों पकड़ लिया
VARANASI NEWS :- विनायका सुदामपुर मार्ग पर दो लोगों को बंधक बनाकर रखा गया, सूचना मिलने पर पुलिस पड़ोसी की छत से जाकर दो लोगों पकड़ लिया

Varanasi| वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत विनायका सुदामपुर मार्ग पर दो लोगों को बंधक बनाकर रखने की सूचना मिलने पर पुलिस पड़ोसी की छत से जाकर दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गई ।
इस मामले में चौकी प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सास के नाम की जमीन पर दामाद ने मकान बनवा रखा था । पत्नी से विवाद होने पर सास ने दामाद को घर से बाहर निकाल दिया । मंगलवार की दोपहर दामाद घर में घुस गया और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया ।
इस बात की जानकारी सास ने पुलिस को दी । जब पुलिस पहुंची तब उसने अपने आप को कमरे में बंदकर रखा था । साथ ही अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा ।
पुलिस ने दामाद को बाहर निकाला और उसे थाने ले गई । दामाद संदीप गुप्ता निवासी नरायनपुर, मिर्जापुर के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा भेलूपुर थाने में दर्ज किया गया है ।
वहीं, उसकी पत्नी प्रितिका गुप्ता अपने ससुर, दो ननद, दो ननदोई और पति के खिलाफ तहरीर दी है । पति संदीप गुप्ता और ननदोई विनोद गुप्ता गिरफ्तार किए गए हैं ।
No comments